चांद पर जब रहेंगे लोग तो कैसी होंगी कार Ai ने बनाई असली जैसी दिखने वाली तस्वीर 23 July 2023 In
चांद पर इंसानों को बसाने के लिए साइंटिस्ट लंबे समय से संभावनाएं खोज रहे हैं लेकिन Ai ने कुछ तस्वीरें बनाई हैं जो दिखाती हैं कि जब चांद पर इंसानों की कालोनी बनेगी तो वहां कैसी कार दोड़ेंगी Ai ने बनाई इमेज
चांद की जमीन पर पृथ्वी की तुलना में ग्रेविटी फोर्स काफी कम है चांद पर ग्रेविटी 162 Ms² है जबकि पृथ्वी की ग्रेविटी 9807 Ms² है हालांकि कुछ इलाकों में ग्रेविटी एरिया जोन बनाकर इंसान वहां रह सकते हैं चांद का ग्रेविटी फोर्स
चांद पर पहले ही फॉर व्हीलर लूनर इस्तेमाल किया जा चुका है अमेरिका के तीन स्पेस मिशन में बैटरी पावर पर चलने वाले लूनर का इस्तेमाल हो चुका है चांद पर लूनर
चांद पर मौजूद लूनर को एयरक्राफ्ट मेकर कंपनी बोइंग ने तैयार किया चांद पर लूनर की स्पीड 97 किलोमीटर प्रति घंटा की है जबकि टॉप स्पीड 18 किलोमीटर तक जा सकती है लूनर की स्पीड
लूनर के टायर आम कारों की तुलना में काफी एडवांस होते हैं स्पेस एजेंसी लगातार इन्हें बेहतर बनाने पर काम कर रही हैं यहां एयर वाले स्टैंडर्ड टायर कामयाब नहीं हैं लूनर में हाइटेक टायर
चांद पर चलने वाली कार बैटरी पावर पर चलेंगी लूनर भी वहां बैटरी पर चलते हैं जिससे उम्मीद की जा सकती है कि वहां की कार्स बैटरी पावर पर चलेंगी बैटरी पर चलेंगी कार
चांद पर ऑक्सीजन नहीं है ऐसे में वहां की कारों में पेट्रोल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है दरअसल Internalcombustion Engine के लिए ऑक्सीजन वाली एयर की जरूरत होती है जो वहां नहीं है ऑक्सीजन की कमी
ये सभी कार की फोटो Ai ने तैयार की हैं इन कार का इस्तेमाल वे लोग कर पाएंगे जब कभी चांद पर कोई इंसानी कालोनी बनेगी Ai ने बनाई कार्स
Ai द्वारा तैयार की गई फोटो देखने से पता चलता है कि चांद पर कॉलोनी में बसने वाले एकदम हाईफाई डिजाइन वाली कार का इस्तेमाल कर पाएंगे मिलेगा हाइटेक डिजाइन
कार इंसानों की जिंदगी का अहम हिस्सा हैं धरती पर अधिकतर बहुत से लोग पर्सनल कार या टैक्सी आदि का इस्तेमाल करते हैं ट्रैवल के लिए जरूरी है कार
चंद्रमा पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है और इन दोनों की बीच की दूरी करीब 384400 किलोमीटर है अभी यहां कोई जीवन नहीं है और ना ही ऑक्सीजन है चांद पर अभी कुछ नहीं
Next Ai Sex रोबोट्स रिप्लेस करेंगे इंसानों के पार्टनर Google के पूर्व अधिकारी का दावा Find Out More