जब चांद पर बसेगी इंसानों की बस्ती, ऐसा होगा मंजर, Ai ने बनाई असली जैसी तस्वीर

जब चांद पर बसेगी इंसानों की बस्ती ऐसा होगा मंजर Ai ने बनाई तस्वीर 19 July 2023 In

भारत ने हाल ही में चंद्रयान3 का प्रक्षेपण किया है वहीं अगर चांद पर कॉलोनी बसती तो वह कैसी हो सकती है Ai ने इसकी फोटो बनाईं हैं चांद पर भेजा चंद्रयान 3

अगर चांद पर इंसान बसते हैं और कॉलोनी बनाकर वहां रहने लगते हैं तो वहां का नजारा कैसा होगा Ai ने इसकी कुछ तस्वीरें तैयार की हैं जिन्हें शामिल किया है जब चांद पर बसेगी कालोनी

दरअसल Ai ने कुछ तस्वीरें तैयार की हैं जिसमें दिखाया है कि अगर इंसान चांद की जमीन पर इमारतें तैयार करता है तो उनका आकार और डिजाइन कैसा होगा Ai से तैयार की इमेज

चांद पर जो कॉलोनी बसेगी उसका डिजाइन कई साइंस फिक्शन फिल्म के डिजाइनों की याद दिला सकता है जिसमें से एक Netflix की फिल्म Lost In Space का नाम भी शामिल है ऐसा दिखेगा शहर

बताते चलें कि ये सभी फोटो Ai द्वारा तैयार की गई हैं इन फोटोज में गैलेक्सी के अन्य प्लेनेट बी देखे जा सकते हैं जो ऊपर की तरफ छोटेछोटे आकार में हैं Ai ने बनाई हैं सभी फोटो

Ai द्वारा तैयार की गई इमेज में जो घर दिखाएं वे काफी कुछ अंटार्कटिका में बनाए जाने वाले इग्लू जैसे डिजाइन की याद दिला सकते हैं इग्लू जैसे घर

चांद पर कॉलोनी की तस्वीरें Midjourney Ai टूल ने तैयार की हैं इन फोटो में मिड जर्नी कुछ बातों का भी ध्यान रखा है जिसमें ऑक्सीजन और ग्रैविटी की कमी आदि शामिल हैं चांद पर नहीं है ऑक्सीजन

चांद पर ऑक्सीजन नहीं है ऐसे में घर या इमारत के अंदर तो ऑक्सीजन सप्लाई को मेंटेंन किया जा सकता है लेकिन इमारत के बाहर यानी चांद के खुले स्पेस में लोगों को एस्ट्रोनॉट सूट पहनना पड़ेगा एस्ट्रोनॉट सूट में रहेंगे लोग

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के मुताबिक चांद पर ग्रेविटी 162 मीटर पर सेकेंड स्क्वेयर्ड है जो धरती की तुलना में काफी कम है ग्रेविटी भी एक बड़ी समस्या

Ai द्वारा तैयार की गई फोटो का डिजाइन कई साइंस फिक्शन फिल्मों में भी देखा जा चुका है पानी को लेकर भी होगी समस्या

Next Zuckerberg से Musk तक बचपन में ऐसे लगते थे Ai ने बनाई इमेज Find Out More