Ai Sex रोबोट्स रिप्लेस करेंगे इंसानों के पार्टनर Google के Exएक्जीक्यूटिव का दावा 20 July 2023 In
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी Ai को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं ऐसी ही एक चर्चा है कि क्या Ai इंसानों को रिप्लेस कर देगा कुछ मामलों में ऐसा देखने को भी मिल रहा लोगों की नौकरी Ai वजह से जा रही है Ai कर रहा इंसानों को रिप्लेस
गूगल के एक्सएक्जीक्यूटिव ने Ai से जुड़ा एक चौंकाने वाला दावा किया है उन्होंने कहा है कि आने वाले वक्त में Ai रोबोट्स इंसानों के सेक्स पर्टनर बन सकते हैं Ai बनेगा सेक्स पार्टनर
गूगल के पूर्वएक्जीक्यूविट Mohammad Mo Gawdat ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर एक बड़ा कयास लगाया है उनका मानना है कि आने वाले वक्त में हमें Ai पावर्ड रोबोट्स बेडरूम में दिखेंगे बेडरूम में होंगे रोबोट्स
Ians की रिपोर्ट के मुताबिक Gawdat को लगता है कि Ai पावर्ड रोबोट्स इतने रियलिस्टिक हो जाएंगे कि लोगों को उन्हें अपने रियल पार्टनर से अलग बता पाना मुश्किल हो जाएगा रियलिस्टिंग होंगे रोबोट्स
रिपोर्ट की मानें तो Gawdat ने इस बारे में Tom Bilyeu के साथ Impact Theory पॉडकास्ट में बताया है ये पॉडकास्ट Youtube पर उपलब्ध है पॉडकास्ट में हुई बातचीत
उन्होंने कहा कि Ai जल्द ही हमें स्पेशल हेडसेट के जरिए सेक्सुअल एक्सपीरियंस दे सकेगा हम Apple Vision Pro या Meta Quest 3 जैसे हेडसेट के जरिए इसे एक्सपीरियंस कर सकेंगे कैसे कर पाएंगे एक्सपीरियंस
Ai पावर्ड बॉट्स की मदद से इन हेडसेट्स को इस्तेमाल करने पर यूजर्स को ऐसा लगेगा कि वे रियल सेक्स रोबोट्स के साथ इंटरैक्ट हो रहे हैं रियल होगा एक्सपीरियंस
Gawdat ने बताया कि हमारा दिमाग कई बार ऐसे चीजों के झांसे में आ जाता है जो असली नहीं होती अगर Ai इंसानों की तरह फील और एक्ट करेगा तो ये पता करना मुश्किल होगा कि हमारा एक्सपीरियंस रियल है या नहीं समझ नहीं पाता दिमाग
उन्होंने टेक्नोलॉजी को सीधे हमारे दिमाग से जोड़ने की पॉसिबिलिटी पर भी बात की इससे हमें लगेगा कि हम किसी दूसरे शख्स से बात कर रहे हैं भविष्य में शायद हमें इंसानी पार्टनर की जरूर ना पड़े नहीं पड़ेगी पार्टनर की जरूरत
Next आखिर क्यों लड़ते हैं कुत्तेबिल्ली Chatgpt ने सुलझा दी ये भी पहेली Find Out More