Whatsapp का नया वर्जन लॉन्च अब स्मार्टवॉच पर भी करेगा काम 23 July 2023 In
Whatsapp दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है इस ऐप को आप Ios Android और विंडोज पर यूज कर सकते हैं अब वॉट्सऐप ने इसे Wear Os के लिए भी लॉन्च कर दिया है Wear Os पर करेगा काम
Wear Os यूजर्स को Whatsapp पर चैटिंग के लिए अब एक स्मार्टफोन से कनेक्ट होने की जरूरत नहीं होगी ये जानकारी मार्क जकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर Meta के चैनल पर दी है जकरबर्ग ने किया लॉन्च
इस ऐप को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है जल्द ही ये सभी यूजर्स तक पहुंचेगा नया वॉट्सऐप ऐप Wear Os 3 पर काम करने वाली स्मार्टवॉच पर काम करेगा रोलआउट हो गया है ऐप
जैसे ही आपकी एंड्रॉयड स्मार्ट वॉच पर ये ऐप आएगा आपको Whatsapp यूज करने के लिए फोन से कनेक्टेड रहने की जरूरत नहीं होगी हालांकि इसके फीचर्स सीमित हैं नहीं पड़ेगी फोन की जरूरत
आप इस पर जरूरी फीचर्स को यूज कर सकते हैं Whatsapp के Wear Os वर्जन पर चैटिंग का ऑप्शन मिलेगा आप किसी मैसेज का रिप्लाई कर सकेंगे चैटिंग कर सकेंगे
इसके अलावा आपको वॉयस मैसेज ईमोजी और क्विक रिप्लाई का ऑप्शन भी मिलेगा साथ ही आप रिसेंट चैट्स को भी देख सकेंगे और उन्हें ऐप्स पर ओपन कर पाएंगे मिलेंगे ये फीचर्स
बता दें कि Wear Os गूगल का स्मार्टवॉच के लिए एंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है कंपनी ने इसका ऐलान Io इवेंट में किया था क्या है Wear Os
Whatsapp Wear Os का बीटा वर्जन पहले ही लॉन्च कर दिया गया था अब इसका स्टेबल वर्जन रिलीज किया गया है गूगल के इस ओएस पर चुनिंदा वॉच ही काम करती हैं चुनिंदा वॉच पर ही करेगा काम
Wear Os का ऑप्शन सैमसंग की गैलेक्सी वॉच 4 और 5 सीरीज Ticwatch Pro 5 Fossil Gen 6 और Michael Kors Gen 6 Bradshaw पर मिलता है इन वॉच पर कर सकेंगे यूज
Next चांद पर जब रहेंगे लोग तो कैसी होंगी कार Ai ने बनाई असली जैसी दिखने वाली तस्वीर Find Out More