Whatsapp पर दरियादिली दिखाना पड़ा महंगा, पुलिस ने बताया कैसे पहचानें फर्जी कॉल

Whatsapp दरियादिली दिखाना पड़ा महंगा पुलिस ने बताया कैसे पहचानें फर्जी कॉल 24 July 2023 In

Whatsapp पर एक नया स्कैम का मामला सामने आया है इस ऑनलाइन स्कैम में Ai का इस्तेमाल किया है जो कई लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है Whatsapp पर आई थी कॉल

Whatsapp पर रिसीव हुई वीडियो कॉल में स्कैमर्स ने Ai का इस्तेमाल करके खुद को ऑफिस का पुराना दोस्त बताया इसके बाद पीड़ित के बैंक अकाउंट से लाखों रुपये उड़ाने की कोशिश की Ai का इस्तेमाल किया

दरअसल वॉट्सऐप यूजर्स को एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया इसमें कॉल करने वाले ने यूजर्स को यकीन दिलाया कि वह उसे जानता है और फिर कुछ रुपयों की डिमांड की अनजान नंबर से कॉल किया

दरअसल यह मामला तिरुवनंतपुरम का है यहां एक व्यक्ति के साथ 40 हजार रुपये का फ्रॉड हुआ है इसमें Ai का इस्तेमाल करके पीड़ित को जाल में फंसाने की कोशिश की कहां का है मामला

वॉट्सऐप पर आई वीडियो कॉल में पीड़ित ने पहली बार तो रुपये दे दिए उसके बाद दोबारा कॉल आया और फिर एक्स्ट्रा राशि मांगने की कोशिश की कैसे चला पता

इसके बाद पीड़ित को शक हुआ फिर उसने कॉल डिसकनेक्ट करके पुलिस में शिकायत दर्ज कराई शक होने पर तुरंत काटा कॉल

केरल पुलिस के साइबर विंग ने मामला दर्ज करके और मनी को ट्रैक करने की कोशिश की है इसके बाद बैंक से कहकर उस अमाउंट को ब्लॉक कर दिया है ब्लॉक कराया अमाउंट

केरल साइबर विंग ने बताया है कि इस स्कैम मामले मे Ai Based टूल का इस्माल किया है जिसमें पीड़ित को चकमा दिया है इसमें किसी जानकार यूजर्स के चेहरे और आवाज का इस्तेमाल किया जाता है Ai स्कैम से सावधान

पुलिस ने बताया है कि  Ai Scam से बचने के लिए यूजर्स को देखना होगा कि यूजर्स के बैकग्राउंड में ब्लर बैकग्राउंड तो नहीं है साथ ही आंख चिन और लिप में अजीब मूवमेंट तो नहीं है कैसे पहचानें Ai Scam

Next इंडियन ड्रेस में कैसे लगेंगे Harry Potter के कैरेक्टर Ai ने बनाई इमेज Find Out More